General Knowledge Question And Answers - For - Government Jobs

1.भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है ?
उत्तर - केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन।
2. 21 जनवरी को निम्नलिखित में से किसका जन्मदिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - गुरुगोविंद सिंह।
3. निम्न में से कौनसा भारत के संविधान द्वारा प्रत्याभूत अधिकार है ?
उत्तर - समानता का अधिकार।
4. निम्न में से कौनसा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है ?
उत्तर - यूनेस्को।
5. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
उत्तर - कपास।
6. दूध का रंग सफ़ेद क्यों होता है?
उत्तर- दूध का रंग हमें मॉलिक्यूल जिसे कण कहते हैं वह पानी में घुलनशील नहीं होता जिसके कारण हमें दूध सफ़ेद दीखता है।
7. एक ऐसे मछली जो अपनी आंखे कभी भी बंद नहीं करती?
उत्तर- गोल्डफिश कभी भी आंखे बंद नहीं कर सकती हैं।
8. कौन सा ऐसा देश है जिसके दो राष्ट्रपति होते हैं?
उत्तर-सानमारिनो।
9.  ए.ओ.ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष की ?
उत्तर - 1885
10. निम्न में से किस के राष्ट्रीय ध्वज पर 12 बिन्दुओं वाला सूर्य अंकित है ?
उत्तर - नेपाल

gkinhindi questions&answers

Comments

Popular posts from this blog

GK Of India in Hindi(Set-11)

History Gk of World(Gk Series in Hindi Set-4)

Gk of India in Hindi( Set-9)